उत्तरकाशी, जून 26 -- सीएम हेल्पलाइन पद दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते डीएम प्रशांत आर्य ने अधिकारियों को नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि विशेष रूप से जो लंबित शिकायतें हैं और निस्तारण संतोषजनक नही है, उन पर प्राथमिकता से ध्यान दें। गुरूवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले से संबंधित सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतो की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और उनके निस्तारण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में जन शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकार एसएल सेमवाल, एडीएम मुक्त मिश्र,डीएफओ डी.पी बलूनी, उपजिलाधिकारी भ...