हरिद्वार, जुलाई 14 -- डीएम मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त जनसमस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने समस्याओं के धीमे निस्तारण पर नाराजगी जताकर जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जन सुनवाई में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सभी सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जनता की ओर से उठाई गई समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। कहा कि किसी अधिकारी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...