चम्पावत, जुलाई 8 -- डीएम मनीष कुमार ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का निस्तारण समय पर करने के निर्देश दिए हैं। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने मॉनिटरिंग करने को कहा। कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ईओ, बीडीओ और जिला पंचायत को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लागू करने को कहा। टीबी मुक्त चम्पावत अभियान और यूसीसी पंजीकरण प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला स्तरीय सहकारी विकास समिति की बैठक में डीएम ने सहकारिता, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, स्वास्थ्य और डिजिटल सेवाओं से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बताया गया कि जिले की 212 ग्राम पंचायतों में दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया गया है। निष्क्रिय स...