रामगढ़, अगस्त 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म का आज छठा दिन है। सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए विधि विधान से सामाजिक व धार्मिक परंपराओं का निर्वहन रहे हैं। स्थानीय परंपराओं के अनुरूप रविवार सुबह सीएम ने बाबा को भोजन परोसने की रस्म निभायी। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारंपरिक रस्में निभाते हुए अपने परिजनों के संग परंपरागत विधि से श्राद्धकर्म की अन्य रस्में पूरी की। इस अवसर पर समाज के लोग भी परंपराओं के निर्वहन में मौजूद रहे। ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने की बैठक-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पैतृक आवास नेमरा में रविवार को स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों के साथ बैठक कर श्राद्धकर्म से संबंधित विचार विमर्श किया। बैठक में खासकर मांझी हड़ाम, प्राणिक हड़...