पटना, फरवरी 13 -- बिहार में 2025 चुनावी साल है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साले सुभाष यादव ने बड़ा खुलासा किया है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजद चीफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में सीएम आवास में अपरहण की डील होती थी। जिसमें लालू भी शामिल रहते थे। मुख्यमंत्री आवास में इसको लेकर बैठकें होती थी। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने एक अपहरण के मामले का जिक्र करते हुए इसका खुलासा किया। उन्होने कहा कि एक किडनैपिंग हुई थी। जिसका आरोप जाकिर हुसैन पर लगा था। जिसको मैं ही पार्टी में लाया था, उसको ये लोग प्रेशर दे रहे थे। इस किडनैपिंग को लेकर शहाबुद्दीन, प्रेमचंद गुप्ता और लालू यादव ने फोन किया था। जाकिर हुसैन से उसे छोड़ने को कहा, लेकिन उसने ये किडनैपिंग ...