नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तीस हजारी कोर्ट ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कथित हमले के मामले में आरोप तय करने पर दलीलें सुनने के लिए 22 नवंबर की तारीख तय की है। मामले में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों राजेशभाई खिमजी और सैयद तहसीन रजा के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एकता गौबा मान ने आदेश पारित करते हुए कहा कि मामले की अगली सुनवाई में आरोपों पर बहस होगी। इससे पहले एक नवंबर को मजिस्ट्रेट अदालत ने संज्ञान लेने के बाद मामला सत्र अदालत को भेज दिया था। यह मामला अगस्त में सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जन सुनवाई के दौरान कथित हमले से जुड़ा है। घटना के बाद सिविल लाइंस पुलिस थाने में हत्या के प्रयास व आपराधिक साजिश सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दिल्ली पुलिस ने 18 अक्तूबर को आरो...