भदोही, फरवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अन्नदाताओं के साथ ही पशुपालकों को भी अर्निंग को लेकर सरकार गंभीर है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री स्वदेसी गौ संवर्धन योजना के तहत जानवर खरीदने वालों को मालामाल किया जाएगा। गत दिनों ई लाटरी के जरिए चयन किया गया था। एक गाय खरीद पर सरकार 40 फीसदी सब्सिडी देने का काम करेगी। बता दें कि सूबे के सबसे छोटे जिले भदोही में उद्योग एवं कारोबार के नाम पर केवल कालीन ही है। इन दिनों उसकी भी हालात खस्ताहाल है। पश्चिमी यूपी एवं हरियाणा की ओर कारोबार तेजी से शिफ्ट कर रहा है। ऐसे में बेरोजगारी का दंश झेल रहे गांव के लोगों के लिए सरकार की ओर से अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ताकि उन्हें घर बैठे की रोजगार देने का काम किया जा सके। खेती-बारी का काम करने के साथ ही पशुपालन करने वालों के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गौ सं...