रांची, अगस्त 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2025-26 के लिए 15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होगा। सभी स्कूल निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से इसमें रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे। वहीं, 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए स्कूल से जुड़ी फोटो-वीडियो और अन्य दस्तावेज जमा करने होंगे। इसका जिला स्तर पर एक से 30 सितंबर तक सत्यापन होगा। पुरस्कारों के लिए स्कूलों का चयन 15 अक्तूबर तक कर लिया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर सत्यापन होगा। 16 अक्तूबर से 15 नवंबर तक सत्यापन का कार्य किया जाएगा। राज्य पुरस्कार वितरण के लिए तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी। इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने सभी जिलों के डीईओ-डीएसई को निर्देश दे दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...