जमशेदपुर, अप्रैल 11 -- मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्कूलों को 18 अप्रैल तक शत-प्रतिशत नामांकन लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ शैक्षिक गुणवत्ता के लिए भी इस बार मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय को विशेष निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन स्कूलों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अलग से दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अब वह हर दो महीने में सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के शैक्षणिक क्रियाकलाप की समीक्षा करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वह इन स्कूलों में हो रही पढ़ाई की निगरानी करेंगे। उन्हें हर 2 महीने के अंतराल में यह जांचने की जिम्मेदारी दी गई है कि संबंधित कक्षाओं के सिलेबस की पढ़ाई समयबद्ध तरीके से पू...