जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- झारखंड के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सोमवार से कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं। इन परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों की तैयारी को परखना ही नहीं, बल्कि उन्हें मानसिक, बौद्धिक और व्यवहारिक रूप से बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करना भी है। कुल 13,436 छात्र-छात्राओं (98%) ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में हिस्सा लिया। कक्षा 10 में 97.07% और कक्षा 12 में 96.97% उपस्थिति दर्ज की गई। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से कक्षा 10 के लिए 7 और कक्षा 12 के लिए 17 विषयों के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए। दसवीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं राज्य के 76 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में और बारहवीं की परीक्षाएं 71 विद्यालयों में आयोजित की गईं। पहले दिन कक्षा 10 के छात्रों ने विज्ञान और कक्षा 12 के छात्रों ने फिजिक्स, ...