दुमका, दिसम्बर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन जिला स्कूल खेल मैदान (यज्ञ मैदान) में किया गया। वार्षिक खेल दिवस का आयोजन 10 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार की अध्यक्षता में सीबीएसई द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिला स्कूल खेल मैदान (यज्ञ मैदान) में खेल महोत्सव प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर दुमका जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा इस खेल दिवस के माध्यम से हम छात्रों को खेल के महत्व को समझाने और उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास में मदद करता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कहा कि जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस अब अपने नये मुकाम हासिल कर रहा है। जिला स्कूल अब किसी प्राइवेट स...