रांची, दिसम्बर 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। बरियातू में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दूसरा वार्षिकोत्सव मंगलवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा नीलम आइलिन टोप्पो ने कहा कि छात्रों के बेहतर परिणाम के लिए शिक्षक, छात्र व अभिभावक तीनों को मिलकर काम करना होगा। छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय आए और शिक्षक सिलेबस पूरा करें। डीईओ विनय कुमार बोले, सरकार ने सीएम स्कूलों में सभी संसाधन उपलब्ध कराए हैं। बच्चे मन लगाकर पढ़ें तभी सफलता मिलेगी। अतिथियों ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मॉडल की सराहना की। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय की एक वर्ष की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया। स्कूल मैनेजर नीता पांडेय ने बोर्ड परीक्षा एवं विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले...