रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व स्कूली छात्रों की तैयारियों को परखने और बोर्ड परीक्षाओं के लिए उन्हें मानसिक और बौद्धिक रूप से तैयार करने के लिए राज्य में संचालित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सोमवार से दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई। प्री बोर्ड-1 में राज्य के सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में पढ़ने वाले 13,436 छात्र-छात्राएं शामिल हुई। छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास और उत्साह के साथ परीक्षा में अपनी सहभागिता दी। प्री बोर्ड परीक्षा में दोनों कक्षाओं को मिलाकर कुल 98 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। कक्षा 10 के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सात और 12वीं के लिए 17 विषयों का प्रश्न पत्र स्कूलों को उपलब्ध कराया गया था। दसवीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं राज्य के 76 सीएम स्कूल ऑ...