सिमडेगा, सितम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में कल्याण विभाग के द्वारा साईकिल वितरण किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन नियमित रुप से स्कूल आने की बात कही। साथ ही अचछी शिक्षा ग्रहण कर परिवार का नाम रोशन करने की बात कही। मौके पर डीएसई दीपक राम, बीईईओ अरुण कुमार पांडे, नरेश कुमार, देशबंधु शास्त्री, मो अरशद हुसैन, रामकृष्ण यादव, संजीव कुमार, सत्यजीत कुमार, अनंत कुमार सरिता कीड़ो, प्रियंका बाड़ा आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सिमडेगा प्रखंड में एसटी, एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के 692 छात्रों को साइकिल दिया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...