सिमडेगा, नवम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शुक्रवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। लीगल लिट्रेसी क्लब में बच्चों के संरक्षण एवं संवर्धन के अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता आयोजित किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों को उनके वैधानिक अधिकारों,सुरक्षा संबंधी प्रावधानों तथा उपलब्ध कानूनी सहायता तंत्र के बारे में जानकारी देना था,ताकि वे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में स्वयं को सुरक्षित रख सकें और आवश्यक होने पर उचित मंच तक पहुँच सकें। शिविर के दौरान विधिक प्राधिकार के पारा लीगल वोलेंटियर ने विद्यार्थियों को बच्चों के अधिकार से संबंधित प्रमुख अधिनियमों जैसे किशोर न्याय अधिनियम,बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम,बाल श्रम अधिनियम,निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधि...