रांची, सितम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सुशील सांगा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी एवं जेईपीसी रांची के अधिकारी सचिदानंद टिग्गा सहित कई शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने अभिभावकों से बच्चों को 12वीं तक विद्यालय से जोड़कर रखने का आह्वान किया। बैठक में छात्र-छात्राओं की प्रगति, उपस्थिति और ड्रॉपआउट रोकने पर चर्चा हुई। अंत में सभी ने संकल्प लिया कि हर बच्चा स्कूल जाएगा और नियमित शिक्षा प्राप्त करेगा। इस अवसर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम, राजकीय हिंदी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रघुनाथ महतो, शिक्षक, अभिभावक, छा...