सिमडेगा, अगस्त 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालक के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने बुधवार को तिरंगा रैली निकाली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्राहम केरकेट्टा ने तिरंगा रैली को रवाना किया। एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने पूरे सिमडेगा शहर में भारत माता की जय, वंदे मातरम, महात्मा गांधी अमर रहे, सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, जय जवान जय किसान आदि नारा लगा रहे थे एवं सभी के हाथों में तिरंगा था। एनसीसी ऑफिसर सत्यजीत कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा के तहत यह कार्यक्रम किया गया इसका मुख्य उद्देश्य तिरंगा का सम्मान एवं देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना तथा उन शहीदों को याद करना जिनके कारण हमारा देश आजाद हुआ। तिरंगा रैली में शिक्षक अजीत कीड़ो, संजीव कुमार, अजय मेहता, अमन राज, निलेश...