रांची, मई 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए वर्ष 2023 में 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ पूरे राज्य भर में किया था। मुख्यमंत्री का यह प्रयास रंग ला रहा है। पहली बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आया है। इसमें मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई है। सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने अलग-अलग संकायों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं में 26 छात्र-छात्राओं ने और 12वीं के तीनों संकाय में 22 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। सीबीएसई की मान्यता प्राप्त होने के बाद 80 विद्यालयों में 64 विद्यालय के छ...