सराईकेला, दिसम्बर 24 -- सरायकेला, संवाददाता । सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सरायकेला में बुधवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) हुई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति एवं समग्र विकास को लेकर अभिभावकों से संवाद करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास सिंह, निदेशक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित रहे। वहीं, डीडीसी रीना हंसदा, जिला योजना पदाधिकारी मनोज कुमार, बीईईओ दिनेश कुमार दंडपात, ,एडीपीओ सहित शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। अतिथियों ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करने, नियमित विद्यालय भेजने एवं शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण देने पर जोर दिया। अधिकारियों ने विद्यालय...