लातेहार, मई 15 -- लातेहार, संवाददाता। सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस मनिका में कक्षा 10 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 38 छात्र सम्मिलित हुए। जिनमें से सभी छात्र उत्तीर्ण होकर विद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते प्राचार्यय जितेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि विद्यालय परिवार, छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के अथक परिश्रम और समर्पण का यह प्रतिफल है। इस वर्ष विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान पर पवित्र प्रतीक रूद्र नारायण ने 78% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। द्वितीय स्थान विवेक कुमार रवि (72.8%) को प्राप्त हुआ, तथा तृतीय स्थान रेजन्ती कुमारी (70.8%) ने हासिल किया। प्राचार्य ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने शिक्ष...