देहरादून, फरवरी 5 -- सोलर प्लांट के बिल सत्यापित न होने से बेरोजगारों की सब्सिडी अटकी, खड़ा हुआ आर्थिक संकट उरेडा और उद्योग विभाग ने सोलर प्लांट मशीनरी के बिल सत्यापित करने से खड़े किए हाथ देहरादून, मुख्य संवाददाता। सरकार की सबसे सफल सीएम सौर स्वरोजगार योजना विभागों की खींचतान में उलझती नजर आ रही है। बैंक से एक करोड़ तक का लोन लेकर सोलर प्लांट लगाने वाले स्थानीय बेरोजगार निवेशकों की सब्सिडी में विभाग पेंच फंसा रहे हैं। सब्सिडी के लिए अनिवार्य किए गए सोलर प्लांट मशीनरी के बिलों को सत्यापित करने को न उरेडा और न ही उद्योग विभाग तैयार है। इससे सोलर योजना से आय बढ़ने का सपना देख रहे बेरोजगार आर्थिक संकट में उलझ गए हैं। बैंक की भारी भरकम किश्त भरने में पसीने छूट रहे हैं। विभागों की इस खींचतान बेरोजगारों की सब्सिडी अटक गई है। सब्सिडी न मिलने से ...