हल्द्वानी, मई 30 -- हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर कालाढूंगी विधानसभा और हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपये की मांग की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में समाज कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक विकास निधि से सड़क निर्माण कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मांगों पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए प्रस्ताव को घोषणा में शामिल करने का भरोसा दिलाया। विकास भगत ने 10 करोड़ तक के कार्य स्थानीय फर्मों को देने के फैसले पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। इसे स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...