शाहजहांपुर, मई 17 -- शाहजहांपुर। सांसद अरुण सागर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कई विभागों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर पत्र दिया था, जिसमें मुख्य रूप से नहर में गंदगी का मुद्दा था। सीएम ने 24 घंटे अंदर शिकायतों का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। शुक्रवार को सिंचाई विभाग के एसई एनके गौतम ने एक्सईएन के साथ मिलकर खुदागंज रजवाहा नहर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबधित अधिकारियों को तत्काल नहर सफाई कराने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि सीएम योगी प्रदेश और जिले की जनता की समस्याओं का सामाधान कराने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सीएम योगी का आभार जताया है। सांसद अरुण सागर ने बताया कि जनता दरबार दौरान लगातार अलग अलग विभागों में लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। लापरवाही के कारण उसकी दिक्कतें जनता को उठाना पड़ रह...