गंगापार, जुलाई 26 -- घूरपुर क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में बिजली की लचर व्यवस्था प्रदेश के मुखिया योगी तक पहुंची तो उनकी फटकार का असर घूरपुर क्षेत्र में भी दिखने लगा। घूरपुर की लचर व्यवस्था को सुधारने के लिए जहां अधीक्षण अभियंता ने पत्र लिखकर उपभोक्ताओं को एक सप्ताह के भीतर पूरी समस्या निस्तारण करने का भरोसा दिया, वहीं भीटा विद्युत उपकेंद्र की खराब पड़ी बीकर पंप कैनाल सहित दो ट्रालियों की भी मरम्मत शुरू हो गई। घूरपुर क्षेत्र के भीटा विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को ग्रामीणों और घूरपुर कस्बा के सैकड़ों लोगों ने लचर बिजली की व्यवस्था से पखवारे भर से परेशान होने के चलते घेराव कर नारेबाजी की थी। ग्रामीणों और कस्बे के लोगों ने घूरपुर टाउन की बिजली रीवा रोड से जोड़ने की मांग करते हुए पूरे क्षेत्र की लाइन को ब्रेक डाउन करवा दिया था। उनकी मांग थी कि...