देहरादून, सितम्बर 23 -- देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में आंदोलन कर रहे बेरोजगारो का धरना जारी रहेगा। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से हुई वार्ता में कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने धरना जारी रखने का ऐलान किया है। उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के नेतृत्व में सैकड़ों युवा सोमवार सुबह से परेड ग्राउंड में के पास धरने पर बैठे हैं। वे स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं पूर्व में अब तक हुई समस्त परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग, आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के इस्तीफे तथा परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री धामी से मिला था। लेकिन मुख्य...