चित्रकूट, नवम्बर 20 -- जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय ने लखनऊ पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम से दिव्यांग विश्वविद्यालय में जरुरी संसाधनों के साथ ही धर्मनगरी चित्रकूट के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक विकास आदि मुद्दों पर चर्चा की। सीएम ने कुलपति को भरोसा दिया कि सरकार धर्मनगरी चित्रकूट को पर्यटन के दृष्टिकोण से लगातार विकसित कर रही है। काफी कार्य कराए जा रहे है। पर्यटन विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। आबकारी टीम ने छापेमारी कर जब्त की अवैध शराब चित्रकूट। आबकारी निरीक्षक मऊ, कर्वी, मानिकपुर व राजापुर ने संयुक्त टीम के साथ मुख्यालय कर्वी से सटे टिकुरा में अवैध शराब बनाने के अड्डों पर छापेमारी की। टीम के पहुंचते ही अवैध शराब बनाने व...