बलिया, सितम्बर 1 -- बलिया, संवाददाता। बेलहरी के ब्लाक प्रमुख शशांक तिवारी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ ही ओडीओपी में सत्तू उद्योग की बेहतरी तथा चना की खेती का क्षेत्रफल बढ़ाने के सम्बंध में बात की। ब्लाक प्रमुख के अनुसार मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों से जुड़ी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया है। तीन महीने के अंदर ब्लाक प्रमुख की मुख्यमंत्री से यह दूसरी मुलाकात है। सीएम से मिलने के बाद शशांक ने बताया कि बलिया के सत्तू को ओडीओपी में शामिल किया गया है। चने की खेती का क्षेत्रफल भी पिछले साल के मुकाबले 1200 हेक्टेयर बढ़ा है। इसे और बेहतर करने पर चर्चा हुई। इस दिशा में मुख्यमंत्री जी ने जरूरी सुझाव और निर्देश दिए। बताया कि क्षेत्र की कुछ प्रमुख सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण की म...