पटना, जून 18 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर तख्तश्री हरिमंदिरजी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने विभिन्न विदुंओं पर चर्चा की। उन्होंने नवम गुरु तेग बहादुरजी महाराज का 350 वां शहीदी समागम राज्य सरकार के सहयोग से मनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया। अध्यक्ष ने कहाकि इस प्रस्ताव की मंजूरी दी गयी है। इसको लेकर शीघ्र ही प्रबंधक कमेटी और विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। उन्होंने कहाकि अगस्त माह मे गुरु महाराज के 350 वें शहीदी समागम को लेकर तख्त साहिब से विशाल नगर कीर्तन निकाली जाएगी। जिसकी व्यवस्था सीएम की देखरेख में पर्यटन विभाग करेगा। तख्त साहिब से निकलकर नगर कीर्तन बिहार,उत्तर प्रदेश,दिल्ली होते हुए पंजाब तक जायेगी। जिसे स्वयं मुख्यमंत्री रवाना करेंगे। अध्यक्ष ने कहाकि मुख्यमंत्री ने शीघ्र हीं कोरीडोर निर्माण क...