कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- कौशाम्बी के पूर्व भाजपा सांसद और सिराथू के पूर्व विधायक ने शनिवार को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान प्रमुख रूप से उनसे कड़ा धाम कॉरीडोर बनवाने की मांग की। जनपद के विकास को लेकर भी चर्चा की। पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर कड़ा धाम की महिमा बताई। साथ ही कहा कि धाम का विकास विंध्याचल और काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर कराए जाने की जरुरत है। यह कॉरीडोर बनने के बाद ही संभव हो सकेगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। पूर्व सांसद के साथ पूर्व विधायक शीतला प्रसाद सोनकर ने सीएम से सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कराने, मनरेगा का भुगतान समय पर करवाने, किसानों को पर्याप्त बिजली दिलाने, नहरों को सिचांई के समय चालू रखने आदि विभिन्न विषयों पर भ...