महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने सेमरहवा पुल निर्माण की शीघ्र स्वीकृति की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी प्रस्तावों की गंभीरता से समीक्षा कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि पुल निर्माण के लिए आवश्यक प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजा जा चुका है। इस पुल के बन जाने से न केवल क्षेत्रीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। इसके अलावा विधायक ने नौतनवा में एक कंपोजिट राजकीय इंटर कॉलेज खोलने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इंटर कॉलेज की स्थापना से बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा अपने ही क्षेत्र में मिल सके...