बदायूं, जुलाई 17 -- दातागंज। क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर दातागंज क्षेत्र में और अत्याधिक विकास कार्यों से संबधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक देवेश तोमर ने बताया, विधायक राजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष कटरा सआदतगंज में बिजलीघर एवं जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाने को दातागंज नगर के निकट बाईपास निर्माण की मांग मुख्य रूप से रखी। इस दौरान विधायक के साथ डीसीडीएफ चेयरमैन रवेंद्रपाल सिंह, जिला महामंत्री भाजपा शारदाकांत पाठक, बीपी गौतम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...