मेरठ, जून 10 -- प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मेरठ में चल रहे विकास कार्यों के लिए धनराशि दिए जाने की मांग के साथ ही सेंट्रल मार्केट प्रकरण का हल निकालने की भी अपील की। डॉ. सोमेंद्र तोमर मेडा द्वारा जुर्रानपुर रेलवे फाटक से दिल्ली रोड होते हुए एनएच-58 को मिलाने वाली इनर रिंग रोड परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के लिए 62 करोड़ रुपये की धनराशि की मांग की। तोमर ने कहा कि इनर रिंग रोड बनने से शहर में यातायात जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। ग्राम फफूंडा में राजकीय हाईस्कूल की स्थापना की मांग की, कहा कि इस क्षेत्र में कोई माध्यमिक विद्यालय उपलब्ध नहीं है। आवास विकास परिषद द्वारा मेरठ सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले उन सभी 12 ...