लखीमपुरखीरी, मई 5 -- मितौली। मितौली को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग क्षेत्र के लोग काफी दिनों से कर रहे हैं। इसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर मांगपत्र सौंपे। जिला पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश भार्गव, अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ. नरेंद्र सिंह, भाजपा जिला मंत्री बृजेश सिंह ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री को क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग से अवगत कराते हुए मितौली को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग की। साथ ही कुसमी से हरिहरपुर तक नई सड़क निर्माण कराने के अलावा क्षेत्रीय विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। क्षेत्र में पर्यटन व विकास के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों ...