महाराजगंज, जुलाई 6 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद की विभिन्न समस्याओं और आवश्यक विकास कार्यों से संबंधित एक पत्रक दिया। विशेष रूप से चौक नगर पंचायत की प्रमुख सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। विधायक ने कहा कि चौक नगर पंचायत की कुछ सड़कों का निर्माण आवश्यक है। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा। विधायक ने प्रस्ताव के रूप में चौक स्थित मिनी स्टेडियम को दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज को हस्तांतरित करने का आग्रह भी किया। तर्क दिया कि इस स्थान का बेहतर उपयोग तभी संभव है, जब इसे एक सुशासित शैक्षणिक संस्था के अधीन लाया जाए, जिससे खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके।...