देवरिया, जून 16 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका गौरा-बरहज की चेयरमैन श्वेता जायसवाल ने अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम सुंदर जायसवाल भाजपा नेता रामचन्द्र प्रधान के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ से सीएम हाउस में मुलाकात की। मुख्यमंत्री को नाला निर्माण, अंत्येष्टि स्थल निर्माण, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की समाधि के सुंदरीकरण सहित दर्जन भर परियोजनाओं के लिए करीब 30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सौंपा। मुख्यमंत्री ने भी विकास कार्य के धन की कमी न होने देने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...