काशीपुर, अप्रैल 18 -- काशीपुर संवाददाता। महापौर दीपक बाली ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उनसे काशीपुर तहसील एवं नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मार्गों और मोहल्लों के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने का अनुरोध किया। गुरुवार को महापौर ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा है कि काशीपुर नगर निगम एवं तहसील के अंतर्गत आने वाले कुछ मोहल्लों और मार्गों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने से जहां एक ओर महापुरुषों का सम्मान बढ़ेगा। वहीं ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था के प्रतीक स्वरूप स्थलों को पहचान मिलेगी। उन्होंने मोहल्ला काजीबाग को रामबाग, थाना साबिक को वासुदेव नगर, लक्ष्मीपुर पट्टी को सूर्यसेन नगर, सरवरखेड़ा को लक्ष्मण नगर, बाबरखेड़ा को हरीनगर तथा बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहे ...