हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर विधायक आदेश चौहान और मेयर किरण जैसल ने सीएम आवास पर सीएम धामी से मुलाकात कर राजकीय मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर को राज्य सरकार की ओर से ही चलाने की मांग की। दोनों नेताओं ने सीएम को मांग पत्र भी सौंपा। विधायक मदन कौशिक ने भी इसका समर्थन किया है। मंगलवार को सीएम से मुलाकात के बाद विधायक आदेश चौहान ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है। नगर निगम ने मेडिकल कॉलेज के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई है। राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में देने की चर्चा लोगों के बीच विभिन्न माध्यमों से पहुंच रही है। पीपीपी मोड का जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोग विरोध कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...