लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्हें लखनऊ मंडल में चल रही प्रमुख रेल परियोजनाओं, बुनियादी ढांचे के विकास, यात्री सुविधाओं में सुधार, स्टेशनों के सौंदर्यीकरण और आगामी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में रेल संपर्क को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनता को बेहतर रेल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...