काशीपुर, अक्टूबर 13 -- जसपुर, संवाददाता। श्रेणी 6/2 और 6/4 की भूमि पर काबिज लोगों के नियमितीकरण को लेकर पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर इन श्रेणियों में काबिज लोगों को नियमित करने की मांग की। हाल ही में तहसीलदार ने ब्लॉक के दर्जनों गांवों में लगभग 500 लोगों को नोटिस जारी कर श्रेणी 6/2 और 6/4 की भूमि खाली करने का निर्देश दिया था। इससे ग्रामीणों में चिंता का माहौल बन गया। इस स्थिति में ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से संपर्क किया था। पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने मुख्यमंत्री से बातचीत में कहा कि श्रेणी 6/2 में दर्ज भूमि के संबंध में राज्य सरकार को जेडए एक्ट के तहत पट्टा देने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि पहले उक्त भूमि (रास्तों) पर आवागमन होता था, लेकिन आबादी बढ़न...