रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण की जद में आए व्यापारियों को राहत देने की मांग को लेकर सोमवार को मेयर विकास शर्मा खटीमा स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मेयर ने कहा कि चौड़ीकरण से जाम की समस्या दूर होगी, लेकिन इसके दायरे में आने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। कई सालों से कारोबार कर रहे व्यापारी विस्थापन की कगार पर हैं। मेयर ने कहा कि व्यापारी चौड़ीकरण के विरोधी नहीं हैं, पर त्योहारों से ठीक पहले कार्रवाई से उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा। दशहरा, दिवाली, करवाचौथ और गुरुपर्व जैसे बड़े पर्व आने वाले हैं और व्यापारियों को कारोबार की उम्मीद है। ऐसे समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि फिलहाल ...