रुद्रपुर, अगस्त 28 -- खटीमा। चकरपुर बाया बिचपुरी, नौगवानाथ-बगियाघाट मार्ग का नवनिर्माण हॉट मिक्स कराए की मांग को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बुधवार को नौगवांनाथ ग्राम प्रधान माया चंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि चकरपुर बाया बिचपुरी, नौगवांनाथ-बगियाघाट मार्ग लगभग साढ़े चार किमी लम्बा है और क्षेत्र की 30 से अधिक ग्राम सभाओं को एनएच 125 से जोड़ता है। वर्तमान में यह मार्ग बदहाल स्थिति में है। इस दौरान बिल्हरी ग्राम प्रधान आशा बिष्ट, कुटरी ग्राम प्रधान दीपा देवी, खेतलसंडा मुस्ताजर ग्राम प्रधान रोहन चंद, सज्जन पोखरिया, जगदीश चंद, हीरा चंद, रमेश चंद, कृष्ण चंद, उमेद सामंत, मनोहर सिंह पोखरिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...