मुजफ्फर नगर, मार्च 5 -- उप्र विधान परिषद में मुजफ्फरनगर जनपद का नाम लक्ष्मीनगर करने की मांग उठाने के बाद एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल बुधवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। भाजपा एमएलसी ने सीएम योगी को जहां प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन एवं महाकुम्भ के सबसे सुव्यवस्थित, भव्य, दिव्य एवं ऐतिहासिक सफल आयोजन की बधाई देते हुए अभिनन्दन किया वहीं दूसरी तरफ जनपद मुज़फ्फरनगर का नाम परिवर्तन कर लक्ष्मीनगर करने की मांग की । एमएलसी मोहित बेनीवाल ने योगी आदित्यनाथ ने उप्र के सबसे सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे को जनपद मुज़फ्फरनगर के शुक्रताल व जनपद बिजनौर के महात्मा विदुर कुटी से जोड़ने की स्वकृति प्रदान करने पर धन्यवाद दिया। कहा कि इससे उद्योग व रोजगार भी बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा...