काशीपुर, दिसम्बर 17 -- काशीपुर। राज्य मत्स्य सहकारी संघ लिमिटेड उत्तराखंड के अध्यक्ष अंबीक सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मत्स्य पालकों व किसान कल्याण एवं सहकारिता से जुड़े मुद्दों पर वार्ता की। सीएम धामी से मुलाकात कर वापस लौटे चौधरी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष किसान हित से जुड़े मुद्दों को रखा और मत्स्य, कृषि एवं सहकारिता व्यवस्था को और उन्नत और गतिशील बनाने के लिए उनके समक्ष सुझाव रखे। काशीपुर के किसानों से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से रखा। जिस पर सीएम धामी ने शीघ्र ही समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। वहीं गन्ना समर्थन मूल्य पर सीएम धामी का आभार जताते हुए चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि से प्रदेश के लगभग तीन लाख गन्ना किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने ...