शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- तिलहर। नगर के समाजसेवी कौशल कुमार गुप्ता ने प्रतिबंध के बावजूद नगर में पॉलिथीन का प्रयोग होने का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कहा कि प्रतिबंध के बावजूद नगर के लोग पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है, इसी पॉलिथीन को खाकर जानवर भी बीमार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पालीथिन को बंद कराया जाए। पत्र पर राजवीर गंगवार, संजीव कुमार, पुष्पराज यादव, सुमित गुप्ता, राधा गुप्ता, सुखदेव आर्य आदि के हस्ताक्षर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...