विकासनगर, अक्टूबर 11 -- रुद्रसेना देवभूमि उत्तराखंड के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुलाकात कर प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों को बंद करने की मांग की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर कार्य होगा तथा ऐसे सभी स्पा सेंटर को बंद किया जाएगा जो उत्तराखंड देवभूमि की संस्कृति के खिलाफ है। राकेश उत्तराखंडी ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने लैड जिहाद, लव जेहाद के खिलाफ सख्त कारवाई की उसी प्रकार से वह स्पा सेंटरों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...