सहारनपुर, मई 31 -- गंगोह गंगोह विधायक किरत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अग्निशमन केंद्र और नारकोटिक्स थाने की मांग की। विधायक ने क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क चौड़ीकरण/निर्माण कार्यों का भी अनुरोध किया। इनमे इस्लामनगर वाया जानखेड़ा तीतरो होते हुए जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा तक, हमामपुर पुल से कुआंखेड़ा संगम नदी तक, अंबेहटा से वाया ढायकी शीतलपुर-सांतौर, धौलापड़ा चौकी से वाया सलारपुरा सनौली गंगोह वाया लखनौती से सुखेड़ी आलमपुर नागल राजपूत होते हुए यमुना बांध के अलावा दिल्ली रोड से कुराली सम्भलहेड़ी सुभरी कल्लरपुर राजपूत रजवाहे की पटरी ननौता रोड तक के कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने तमाम बातों को ध्यान से सुनकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...