रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कार्यक्रम के दौरान मेयर विकास शर्मा ने कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण, सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता, अग्निकांड पीड़ितों को मुआवजा और वरिष्ठ पत्रकार के उपचार का मुआवजा जैसी मांगें रखीं। उन्होंने बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण को संशोधित कर 120 फीट करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी जनहित मामलों का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। मेयर ने शहर के महत्वपूर्ण मुद्दों को व्यक्तिगत रुप से सीएम धामी के सामने रखा। मेयर ने मुख्यता: काशीपुर बाईपास सड़क के चौड़ीकरण को लेकर चर्चा की। बताया कि पूर्व में इस मार्ग की चौड़ाई 45 मीटर (लगभग 148 फीट) निर्धारित की गई थी, लेकिन परिस्थिति देख...