रांची, नवम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी बिनोद कुमार, महाप्रबंधक चन्द्रशेखरन वी, क्षेत्र महाप्रबंधक विवेक और अंचल प्रबंधक राजेश शरण ने शिष्टाचार मुलाकात की। बैंक के मुताबिक इस दौरान बिनोद कुमार ने राज्य में इंडियन बैंक की उपस्थिती के बारे में बताया और आश्वास्त किया कि राज्य के लोगों के आर्थिक उत्थान में इंडियन बैंक अहम भूमिका निभाएगी एवं ग्राहक सेवा पर भी विशेष ध्यान देगा। इसके बाद उन्होंने झारखंड चैम्बर के सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में इंडियन बैंक के निदेशक बाल मुकुन्द सहाय भी मौजूद रहे। इस बैठक में बैक के एमडी एवं सीईओ ने आश्वासन दिया कि इंडियन बैंक एमएसएमई कारोबार, रियल स्टेट विकास, कलस्टर विक...