मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहनलाल श्रीमाली ने बुधवार को केबीपीजी कॉलेज कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज के प्रशासनिक भवन, व्याख्यान कक्ष,प्रयोगशाला आदि के अवलोकन के बाद एनसीसी भवन में प्राचार्य प्रो.गौरी शंकर द्विवेदी एवं शिक्षकों संग बैठक कर महाविद्यालय की प्रगति,विकास एवं समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने कालेज की समस्याओं को मुख्यमंत्री को अवगत कराके समाधान कराने का आश्वासन भी दिए। इस मौके पर प्रोफेसर रमेशचंद ओझा, प्रोफेसर मकरंद जायसवाल, डॉ. कुलदीप पांडेय, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मिश्र, डॉ. मुकेश उपाध्याय, डॉ. राजेश कुमार पाल, डॉ. अनिल कुमार पांडेय, डॉ. सुभाष पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...