बेंगलुरु, जुलाई 18 -- दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने कन्नड़ ट्रांसलेशन विवाद में माफी मांगी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसको लेकर चिंता जाहिर की थी। इसके बाद ही मेटा बैकफुट पर आया है। कर्नाटक के सीएम ने कहा था कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कन्नड़ के खराब ऑटो-ट्रांसलेशन के चलते यूजर्स को गलत जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहाकि यह तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है और उपयोगकर्ताओं को गुमराह कर रहा है। सिद्धारमैया ने कहा कि उनके मीडिया सलाहकार ने औपचारिक रूप से इन प्लेटफॉर्म की मूल कंपनी मेटा को पत्र लिखकर तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है। लोग हो रहे गुमराहकर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहाकि सोशल मीडिया मंचों को खासतौर पर सरकारी संचार में जिम्मेदारी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहाकि नागरिकों को इस बारे में सचेत रहना चाहिए कि इन प्लेटफॉ...